किशोरों का योन और प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता और समझ की ओर एक नई पहल

यौन प्रजनन स्वास्थ्य एक बहुत ही गंभीर सामाजिक मुद्दा है जिसके बारे में जितना किशोर किशोरी युवाओं को जानना जरुरी है। उतना ही उनके परिवारों को क्योंकि जब तक माता पिता एवं परिवार अपने बच्चों के साथ इन गंभीर मुद्दों पर बात नहीं करेंगे तब तक वह अपने योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य अधिकारों पर खुल कर बात नहीं कर पाएंगे। कई गैर सरकारी संगठन एवं सरकारों द्वारा काम किया जा रहा है लेकिन इसमें आने बाली समस्याओं की जड़ तक नहीं पहुंच पा रहे।

मेरे हिसाब से योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सामाजिक जनजागरूकता पहल के माध्यम से एवं किशोर एवं समुदाय के साथ जुड़कर विचारों का आदान प्रदान करके ही समस्याओं का हल निकालकर हम आगे बढ़ पाएंगे।

में यह सोचता हूँ की आज जो किशोर किशोरी युवा योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित है उन्हें बचाया जा सके और भविष्य मैं एक ऐसी युवा पीढ़ी को तैयार कर पाऊँ जो अपने योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर खुल कर बात कर सके और यह मेरा सपना है।

मे आज एक कार्यक्रम (RKSK) के माध्यम से किशोर किशोरियों के साथ मिलकर योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर जानकारी देता हूँ। मैं मेरे क्षेत्र मे अपने कार्यक्रम की आबाज बनकर इस समस्या का समाधान करना चाहता हूँ जिससे किशोर किशोरी युवा सभी योन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के बारे मे आने वाली समस्या का समाधान कर सकें।

हमारे युवा किशोर/किशोरी हमारे देश की नीव है अगर हम नीव को मज़बूत करेंगे तो आगे चलकर हमारा देश एवं समाज मजबूत होगा।

About the Author

Shivam Yadav has been working at the grassroots level as a Master Trainer in the National Adolescent Health Program for almost 2 years, bringing about a transformation among adolescent boys and girls through the program. He is a part of educating and raising awareness among adolescents, particularly on sexual and reproductive health and their rights.

More Articles

Article

Title

My SRHR dream for India

Despite the improvements in the healthcare sectors, a disheartening reality persists:‘India still accounts for the highest number of maternal deaths in the world,

By Ansuiya Kushwaha

Article

Title

भारत के लिए मेरा SRHR का सपना

यौन प्रजनन स्वास्थ्य एक बहुत ही बड़ा सामाजिक मुद्दा है जिसके बारे में जानना सबको निहायती जरूरी है । कई संस्थाएं इस पर काम कर रही है

By Deepanjali Sahu

Article

Title

Realizing My SRHR Dream for India

Sexual and Reproductive Health and Rights (SRHR) is an essential aspect of overall well-being and empowerment.

By Jagriti Pandey