युवा की दहाड़: यौन प्रजनन स्वास्थ्य की सचेतना की ओर एक कदम और

यौन प्रजनन स्वास्थ्य एक बहुत ही बड़ा सामाजिक मुद्दा है जिसके बारे में जानना सबको निहायती जरूरी है। कई संस्थाएं इस पर काम कर रही है लेकिन यह आने वाले समस्या के जड़ तक नही पहुंच पा रही है।

मेरे हिसाब से यौन प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में सतेचन करना और करवाना ही काफी नहीं है हमे घर घर जाकर इस समस्या को खतम करने के लिए सुझाव और विचार प्राप्त करना चाहिए । इसमें आने वाली सारे समस्याओं का हल निकल कर हमे हमारा काम आगे बढ़ाना चाहिए । मैं सोचती हु की इस समस्या के लिए हम साथ काम कर सकते है और कई किसोरिया को इस यौन प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में बता कर सचेतन कर इस समस्या से पीड़ित किसोरियां को बचा सकते है । मेरे लिए इस यौन प्रजनन स्वास्थ्य और इससे होने वाली समस्या को हल करना ही मेरा सपना है ।

इसलिए मैने मेरा एक कार्यक्रम शुरू किया है "युवा का दहाड़", जिसमे मैं किशोरियों के साथ मिलकर उनके यौन प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित बाते करती हूँ और उन्हें इसके बारे के सही जानकारी देती हूँ ताकि वो भी इसके ऊपर अपना विचार प्रकट कर सके।

मैं मेरे अंचल तथा कई लोगो तक अपना और मेरे कार्यक्रम का आवाज बनकर इस समस्या का समाधान करना चाहती हूँ ताकि मैं यौन प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानना और उसमे आने वाली समस्या से लड़ने का समाधान कर सकू।

इसके लिए हमे युवा तथा किशोर किशोरियों से मिलकर उनका सुझाव लेकर अपने हर काम को आगे बढ़ाना चाहिए क्यूंकी यूवा हमारे राष्ट्र का वर्तमान और कल है और आज़ के बच्चे कल के नागरिक है।

About the Author

Deepanjali Sahu is from Gotma which is in Nuapada district Odisha .She has been associated with Save the Children India’s ‘marriage no child’s play’ project for the past four years, training adolescents and youth on life skills and its linkages to SRHR and gender equality. Deepanjali has organised multiple rallies to create awareness on these issues as well. She drives her advocacy through visual art and poetry. Deepanjali has received the Girls Safety Champion award in 2020 and young Changemaker Award in 2022, among other accolades for her excellent work.

More Articles

Article

Title

My SRHR dream for India

Despite the improvements in the healthcare sectors, a disheartening reality persists:‘India still accounts for the highest number of maternal deaths in the world,

By Ansuiya Kushwaha

Article

Title

भारत के लिए मेरा SRHR का सपना

यौन प्रजनन स्वास्थ्य एक बहुत ही बड़ा सामाजिक मुद्दा है जिसके बारे में जानना सबको निहायती जरूरी है । कई संस्थाएं इस पर काम कर रही है

By Deepanjali Sahu

Article

Title

Realizing My SRHR Dream for India

Sexual and Reproductive Health and Rights (SRHR) is an essential aspect of overall well-being and empowerment.

By Jagriti Pandey