यौन प्रजनन स्वास्थ्य एक बहुत ही बड़ा सामाजिक मुद्दा है जिसके बारे में जानना सबको निहायती जरूरी है। कई संस्थाएं इस पर काम कर रही है लेकिन यह आने वाले समस्या के जड़ तक नही पहुंच पा रही है।
मेरे हिसाब से यौन प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में सतेचन करना और करवाना ही काफी नहीं है हमे घर घर जाकर इस समस्या को खतम करने के लिए सुझाव और विचार प्राप्त करना चाहिए । इसमें आने वाली सारे समस्याओं का हल निकल कर हमे हमारा काम आगे बढ़ाना चाहिए । मैं सोचती हु की इस समस्या के लिए हम साथ काम कर सकते है और कई किसोरिया को इस यौन प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में बता कर सचेतन कर इस समस्या से पीड़ित किसोरियां को बचा सकते है । मेरे लिए इस यौन प्रजनन स्वास्थ्य और इससे होने वाली समस्या को हल करना ही मेरा सपना है ।
इसलिए मैने मेरा एक कार्यक्रम शुरू किया है "युवा का दहाड़", जिसमे मैं किशोरियों के साथ मिलकर उनके यौन प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित बाते करती हूँ और उन्हें इसके बारे के सही जानकारी देती हूँ ताकि वो भी इसके ऊपर अपना विचार प्रकट कर सके।
मैं मेरे अंचल तथा कई लोगो तक अपना और मेरे कार्यक्रम का आवाज बनकर इस समस्या का समाधान करना चाहती हूँ ताकि मैं यौन प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में जानना और उसमे आने वाली समस्या से लड़ने का समाधान कर सकू।
इसके लिए हमे युवा तथा किशोर किशोरियों से मिलकर उनका सुझाव लेकर अपने हर काम को आगे बढ़ाना चाहिए क्यूंकी यूवा हमारे राष्ट्र का वर्तमान और कल है और आज़ के बच्चे कल के नागरिक है।